आज दीपावली है, मै बहुत खुश हूँ . आज अख़बारों में मुस्लिम महिलाओं के द्वारा श्री राम की आरती का समाचार देखा. बहुत ख़ुशी हुई .वाह ये मुस्लिम महिलाएं खूबसूरत जहाँ की हैं ,मै इनको बधाई देना चाहती हूँ ये श्री राम की हैं और सारा जहाँ श्री राम का है ,बनारस की ये मुस्लिम महिलाएं काबिले तारीफ हैं .मैं विशाल भारत संसथान को भी बधाई दे रही हूँ जिसने इस प्रोग्राम को आयोजित किया है .
No comments:
Post a Comment