Monday, November 8, 2010

KASHMIR KAB TAK JALEGA

पूरा कश्मीर जल रहा है और सरकार आतंकवादिओं से बात कर  रही   है .मैं आप सभी से पूछना चाहती हूँ एक सवाल की क्या श्री राम और कश्मीरी पंडितों को उनकी जन्मभूमि वापस नहीं मिलेगी ? क्या प्रभु राम और कश्मीरी पंडितों को अपने ही देश में विस्थापितों की तरह रहना पड़ेगा ?अगर आप इससे सहमत है तो मुझे आप से कुछ नहीं कहना .मैं बस इतना ही कह सकती हु की आप खूबसूरत जहाँ के नहीं हो सकते .

No comments:

Post a Comment